नरसिंहपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटक राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने गृह गांव गोटेगांव के प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने परिजनों के साथ रक्षाबंधन मनाया. जिसके बाद रात्रि विश्राम कर आज सुबह नगर देवता आराध्य श्री ठाकुर बाबा महाराज के दर्शन किए और परंपरा अनुसार अपने पिता मुलायम सिंह पटेल के साथ मंदिर पहुंचकर कजलियां भेंट किए. इस दौरान छोटे भाई विधायक जालम सिंह पटेल भी मौजूद रहे.
परिजनों के साथ ठाकुर बाबा मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री, किए पूजा-पाठ - केंद्रीय मंत्री ने की पूजा
परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने पहुंचे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने देवता आराध्य भी ठाकुर बाबा के दर्शन किए. साथ ही कजलिया भी भेंट किए.
![परिजनों के साथ ठाकुर बाबा मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री, किए पूजा-पाठ Union Minister reached Thakur Baba temple and worshiped with family members](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8288409-395-8288409-1596527652234.jpg)
गोटेगाव नगर के देवता आराध्य ठाकुर बाबा महाराज पर हर साल कजलियां का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार किसी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा रहा है. मान्यता है कि अपने घरों से कजलिया लाकर ठाकुर महाराज को अर्पित की जाती है. कजलियां बड़े बुजुर्गों को भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के चलते इस बार त्योहार नहीं मनाया गया.
केंद्रीय मंत्री पहलाद सिंह पटेल और उनके छोटे भाई विधायक जालम सिंह पटेल नगर के आराध्य देवता ठाकुर जी महाराज के दर्शन कर पूजा-पाठ किए. साथ ही देश को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए हवन भी किए.