नरसिंहपुर।एक दिन के प्रवास पर अपने गृह जिले पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नरसिंहपुर के गोटेगांव में सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट शिक्षकों का शाल श्रीफल एवं मेमोरेंडम देकर सम्मान किया. इस दौरान मंच के माध्यम से केंद्रीय एवं पर्यटक मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक विद्यार्थी जीवन में शिक्षक के महत्व को बताया. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि संघर्ष नियम और त्याग बलिदान से एक व्यक्ति बनता है, महान गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति महान बनता है.
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक विद्यार्थी जीवन में शिक्षक के महत्व को बताया कि कमजोर नींव में भी विशाल इमारत बनाने का शिल्पकार शिक्षक ही होता है, जो आपकी नींव को मजबूत नहीं करता, बल्कि आपके जीवन में आदर्श और उत्कृष्ट ऊर्जा का संचार करता है.