मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन के प्रवास पर गृहजिले पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, शिक्षकों का किया सम्मान - Union Minister Prahlada Singh Patel

गोटेगांव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट शिक्षकों का शाल श्रीफल एवं मेमोरेंडम देकर सम्मान किया. पढ़िए पूरी खबर..

Union Minister Prahlada Singh Patel honored teachers
प्रहलाद सिंह पटेल ने किया शिक्षकों का सम्मान

By

Published : Sep 5, 2020, 8:39 PM IST

नरसिंहपुर।एक दिन के प्रवास पर अपने गृह जिले पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नरसिंहपुर के गोटेगांव में सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट शिक्षकों का शाल श्रीफल एवं मेमोरेंडम देकर सम्मान किया. इस दौरान मंच के माध्यम से केंद्रीय एवं पर्यटक मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक विद्यार्थी जीवन में शिक्षक के महत्व को बताया. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि संघर्ष नियम और त्याग बलिदान से एक व्यक्ति बनता है, महान गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति महान बनता है.

एक दिन के प्रवास पर गृहजिले पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक विद्यार्थी जीवन में शिक्षक के महत्व को बताया कि कमजोर नींव में भी विशाल इमारत बनाने का शिल्पकार शिक्षक ही होता है, जो आपकी नींव को मजबूत नहीं करता, बल्कि आपके जीवन में आदर्श और उत्कृष्ट ऊर्जा का संचार करता है.

शिक्षक दिवस पर मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि राधाकृष्णन हमारे आदर्श हैं और हमें जीवन पर्यंत उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए.

सरस्वती शिशु मंदिर गोटेगांव में आयोजित कार्यक्रम के इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री एवं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने गुरुजनों का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और धूप गर्मी बरसात से बचने के लिए छाता भी भेंट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details