मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने शिवराज सरकार पर उठाए सवाल - बीजेपी विधायक जालम सिंह

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि पूरा सिस्टम फेल हो चुका है.

union-minister-nephew-accuseed-his-own-government
केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने अपनी ही सरकार पर लगाए आरोप

By

Published : Apr 30, 2021, 2:11 PM IST

नरसिंहपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और बीजेपी विधायक जालम सिंह के बेटे मोनू पटेल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फेसबुक पर लंबे चौड़े लेख के जरिए दुख जताते हुए लिखा कि पूरा सिस्टम फेल हो चुका है.

मोनू पटेल ने किया पोस्ट
मोनू पटेल ने क्या लिखा ? मोनू पटेल ने फेसबुक पर लिखा कि मुझे भी लगने लगा है कि गरीब और मिडिल क्लास में पैदा होना पाप हो गया है. मेरे पास हर दिन हजारों लोगों के फोन आते हैं, लेकिन मैं इतना असहाय महसूस करता हूं कि मैं सिर्फ कुछ लोगों की ही मदद कर पाता हूं. इसके लिए मैं अपने आप को जिम्मेदार नहीं मानता, क्योंकि मैं आपके लिए हर वह काम करता हूं, जिससे आप का भला हों. आपके परिवार का भला हों, लेकिन आज मुझे सिस्टम को देखते हुए यह लगता है कि क्या मध्य प्रदेश सरकार इतनी कमजोर हो गई है कि वह किसी की मदद नहीं कर पा रही. हालांकि अब मुझे लगने लगा है कि सरकार के साथ-साथ पूरा सिस्टम कमजोर हो चला है, क्योंकि जब मैं किसी व्यक्ति का फोन उठाता हूं, तो सिर्फ दूसरी तरफ से एक ही आवाज आती है कि भैया मेरे लिए ऑक्सीजन और सिलेंडर की व्यवस्था करा दों. पूरे सिस्टम ने मेरी आंखों से आंसू निकाल दिए है.
मोनू पटेल ने किया पोस्ट

किसान बिल को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, किसानों को किया जा रहा भ्रमित

मोनू ने लिखा कि पूरे देश में लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. कोरोना के दौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी चल रही है. मेरा सिस्टम यही कह रहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. अपने नेताओं से यही कहना है कि एक बार ग्राउंड जीरो पर आकर देखो, लोग काल के गाल में समा रहे हैं. हर दिन सिर्फ यही खबर सुनने को मिलती हैं कि यह नहीं रहे, वह नहीं रहे. सिर्फ जनता के पास आंसुओं के अलावा कुछ नहीं है.

केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने अपनी ही सरकार पर लगाए आरोप
मोनू पटेल ने किया पोस्ट

सरकारी आंकड़ों में तो यही कहा जाता है कि 2, 4, 10, 15, 20 लोग हर दिन मर रहे हैं, लेकिन मेरे नेताओं एक बार श्मशान घाट का चक्कर लगाकर जरूर देखना. आपकी रूह भी कांप जाएगी. मरने वालों की संख्या हजारों में है. चारों तरफ चीख-पुकार ही सुनाई दे रही हैं. अगर आज हमने इस सिस्टम को नहीं सुधारा, तो आने वाला समय और भी भयावह हो जायेगा. एक बात और आप लोग हमेशा से हिंदू-मुस्लिम में लगे रहे, लेकिन सच्चाई यह है कि हम हिंदू-मुस्लिम अगर न करते और स्वास्थ्य के लिए सोच लेते, तो यह दौर देखना न पड़ता. आज मरने वालों में हिंदू-मुसलमान सभी हैं. सभी का खून लाल है. सभी इस कोरोना की चपेट से ही मारे जा रहे हैं, लेकिन याद रखना कि मैं आपका बेटा मोनू पटेल हूं. आपके लिए वह हर संभव मदद करूंगा, जिससे आपका परिवार बच सकें, लेकिन एक बार फिर मुझे इस सिस्टम से अब घबराहट होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details