नरसिंहपुर। गोटेगांव में श्रीधाम हॉस्पिटल के रूप में आदिवासी बहुल्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है, जहां बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब यहां के लोगों को भी मुहैया होगी. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने विधायकों की मौजूदगी में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की श्रीधाम हॉस्पिटल लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है. यहां पर पहली बार बड़े स्तर का अस्पताल निर्माण हुआ है, जिसके लिए उन्होंने बिलबार परिवार का अभिनंदन भी किया.