मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोटेगांव को श्रीधाम अस्पताल की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ - गोटेगांव में श्रीधाम अस्पताल का शुभारंभ

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में मल्टी स्पेशलिटी श्रीधाम हॉस्पिटल का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति द्वारा किया गया, जहां बड़ी संख्या में विधायक मौजूद रहे.

Shridham Hospital inaugurated
श्रीधाम अस्पताल का शुभारंभ

By

Published : Aug 17, 2020, 7:12 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव में श्रीधाम हॉस्पिटल के रूप में आदिवासी बहुल्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है, जहां बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब यहां के लोगों को भी मुहैया होगी. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने विधायकों की मौजूदगी में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया.

गोटेगांव को श्रीधाम अस्पताल की सौगात

इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की श्रीधाम हॉस्पिटल लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है. यहां पर पहली बार बड़े स्तर का अस्पताल निर्माण हुआ है, जिसके लिए उन्होंने बिलबार परिवार का अभिनंदन भी किया.

वहीं मल्टी स्पेशलिटी श्रीधाम हॉस्पिटल के चेयरमैन मुकेश विलबार ने बताया गया कि परिवार की पूर्ण सहमति से हॉस्पिटल का निर्माण कार्य करवाया गया है. इसमें वह सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जो क्षेत्र में नहीं थी.

अब लोगों को नरसिंहपुर, जबलपुर या फिर नागपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस अस्पताल की बदौलत सभी को सस्ता और अच्छा इलाज प्रदान हो सकेगा. इसमें आयुष्मान कार्डधारी के लोगों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details