नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील कार्यालय में बेरोजगार युवाओं ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार द्वारा कई वर्षों से विभिन्न विभागों में रिक्त पद पर भर्ती नहीं की जा रहीं हैं, उन पर भर्ती की जाए. इसके अलावा 1500 उपनिरीक्षक एवं 1500 आरक्षकों की भर्ती निकाली जाए, अधिकतम उम्र 37 वर्ष की जाए, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया बंद जिससे युवा ओवर होते जा रहे हैं.
पुलिस भर्ती के अलावा दूसरे विभागों में भर्ती शुरू करने की मांग, बेरोजगार युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील कार्यालय में बेरोजगार युवाओं ने पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बेरोजगार युवाओं ने खाली पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...
आबकारी विभाग में वर्षों से भर्ती प्रक्रिया लंबित हैं, जिसे प्रारम्भ किया जाए, शिक्षक भर्ती, नर्स एवं एमपीपीएससी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाए और मुख्य परीक्षा आयोजित की जाए. एमपी पटवारी परीक्षा आयोजित की जाए. सब इजीनियर परीक्षा निरस्त की हैं उसे पुनः प्रारम्भ किया जाए. इसके अलावा वर्ग 2, उपवर्ग 3 और 4 श्रमनिरीक्षक और मंडी सहायक उपनिरीक्षक की भर्ती प्रक्रिया भी पुनः प्रारम्भ की जाए.
इन सभी मांगों को लेकर युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार बलवीर सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा गया है.