मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों के साथ की मारपीट, 24 घंटे के भीतर सामने आई दूसरी घटना - बच्चा चोरी,

गाडरवारा थाना अंतर्गत नांदनेर गांव में दो लोगों को भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में मारपीट की है. जिससे जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अफवाहों का बाजार गर्म देखकर पुलिस भी मिडिया के माध्यम से अपील करती नजर आ रही है.

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों के साथ की मारपीट

By

Published : Jul 23, 2019, 5:36 PM IST

नरसिंहपुर। गाडरवारा के साईंखेड़ा में बच्चा चोरी के शक में मॉब लीचिंग की घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि, 24 घंटे के अंदर भीड़ के द्वारा शक के चलते मारपीट की दूसरी घटना सामने आई है. ताजा मामला गाडरवारा थाना अंतर्गत नांदनेर गांव की है, जहां दो लोगों को भीड़ ने एक बार फिर बच्चा चोरी के शक में मारपीट की है.

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों के साथ की मारपीट

गाडरवारा थाना अंतर्गत नांदनेर गांव में दो लोगों को भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में मारपीट की है. जिससे जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अफवाहों का बाजार गर्म देखकर पुलिस भी मिडिया के माध्यम से अपील करती नजर आ रही है. पुलिस ने आमजनता को कानून हाथ में लेकर ऐसी घटना को अंजाम देने से बचने की नसीहत दी है. साथ ही कोई संदेही नजर आता है, तो उसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही है.


गौरतलब है कि सोमवार को ही उदयपुरा के सुबोध चौबे के साथ साईंखेड़ा में मॉब लीचिंग की घटना सामने आई थी. जहां भीड़ ने युवक के साथ लाठी डंडे के बेरहमी से मारपीट की थी, जबकि पीड़ित बेकसूर निकला था और वह अपने मित्र से मिलने आया था. नरसिंहपुर में 24 घंटे में हुई ये दोनों वारदात ने पुलिस के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है. हालांकि पुलिस दोषियों पर कार्रवाई की बात कहते हुए कानून को हाथ मे न लेने की अपील करती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details