नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में एक दिन में दो अलग-अलग जगहों से दो नए कोरोना मरीज मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से दोनों ही जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं तेंदूखेड़ा एसडीएम आरएस राजपूत और नगर परिषद सीएमओ धर्मेंद्र शर्मा ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.
एक दिन में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एसडीएम ने कंटेंनमेंट क्षेत्र का किया दौरा
तेंदूखेड़ा में एक दिन में दो अलग-अलग जगहों से दो नए कोरोना मरीज मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से दोनों ही जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसका तेंदूखेड़ा एसडीएम ने निरीक्षण कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.
एसडीएम आरएस राजपूत
तेंदूखेड़ा एसडीएम आरएस राजपूत ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन आपके साथ है, कुछ नियम हैं जिनका सभी को पालन करना है. जिसमें उन्होंने कहा कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क हमेशा लगा कर रखें और अपने हाथ को समय-समय पर सेनिटाइज करते रहें.