नरसिंहपुर। नरसिंहपुर थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की शहर में कुछ लोगों द्वारा आईपीएल मैचों पर सट्टे का कारोबार किया जा रहा है. सुचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली झिरना रोड स्थित एक मकान की घेराबंदी की, मौके से अमित भारद्वाज के मकान में किराए पर रहने वाले विवेक मेहरा और अंकित अग्रवाल नामक दो व्यक्तियों का गिरफ्तार किया गया.
नरसिंहपुर पुलिस ने किया IPLमैचों पर सट्टा लगाने वाले रैकेट का खुलासा - नरसिंहपुर थाना कोतवाली
नरसिंहपुर कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में दो आरोपियों को आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
Narsinghpur
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक एलसीडी टीवी, एक लैपटॉप, 4 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सट्टा रैकेट का खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.