नरसिंहपुर।जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र में करीब 2 माह पूर्व बड़ी मात्रा में एक आइशर वाहन से जब्त देशी व विदेशी मदिरा के मामले में मुंगवानी पुलिस ने वाहन मालिक व चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ के बाद मामले में अभी कई खुलासे होना बाकी है जैसे शराब कहां से कहां ले जाई जा रही थी. विक्रेता एवं खरीददार दोनों के नामों का खुलासा होना बाकी है. प्रकरण में आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. मुंगवानी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में विवेचना जारी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
मुंगवानी पुलिस द्वारा आइशर कंपनी के वाहन में अवैध रूप से देशी एवं विदेशी शराब का परिवहन किए जाने पर उक्त वाहन से 267 पेटी कुल 2403 लीटर देशी एवं विदेशी शराब कुल कीमत 13 लाख 34 हजार रुपए की जब्त की गई थी. उक्त प्रकरण में पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक एवं वाहन स्वामी फरार हो गए थे. प्रकरण में लंबे समय से आरोपियों की गिरफ्तारी लंबित होने के कारण पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रोहित पटेल, गौतम, सौरभ पटेल एवं उत्तम खोबरागडे की टीम गठित कर आरोपियों की पता साजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है. गठित टीम द्वारा मुखबिर एवं तकनीकी माध्यम से आरोपियों की पता साजी की गई.
बड़ी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - दो गिरफ्तार
नरसिंहपुर में अवैध शराब परिवहन के चलते मुंगवानी पुलिस ने वाहन मालिक व चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक एवं वाहन स्वामी फरार हो गए थे. वाहन से 267 पेटी कुल 2,403 लीटर देशी एवं विदेशी शराब जब्त की गई थी.
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
जानकारी मिली है कि उक्त प्रकरण में आरोपी वाहन स्वामी आशुतोष नामदेव उम्र 28 साल निवासी जबलपुर एवं चालक मोहम्मद अलीम उम्र 40 साल निवासी थाना गोहलपुर को सूचना के आधार पर जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. मुंगवानी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में विवेचना जारी है आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.