नरसिंहपुर।तेंदूखेड़ा के ग्राम बिजोरा थाना क्षेत्र में ठेले लगाने की बात पर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 25 अक्टूबर को दोनों आरोपियों ने घर के सामने ठेला लगाने की बात से नाराज होकर फरियादी हरीलाल पटेल के साथ बुरी तरह मारपीट की थी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
युवक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तेंदूखेड़ा पुलिस की कार्रवाई - Two accused arrested
तेंदूखेड़ा के ग्राम बिजोरा थाना क्षेत्र में ठेले लगाने की बात पर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने आज आरोपी विनोद पटेल, महेश पटेल को ग्राम बिजोरा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मनीष मरावी, एससी रुचिका,आर नारायण,आर संजय,आर सुदीप मआर शोभा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.