नरसिंहपुर। कोरोना संकट में हर जगह जरूरी सेवायें ठप पड़ी हुई हैं, जिसको देखते हुए नरसिंहपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षण दे रहा है. शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक बुखारिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया.
नरसिंहपुर: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रही वकीलों की ट्रेनिंग - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिवक्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
नरसिंहपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दे रहा है, जिसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही समस्याओं को हल किया जा रहा है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शिविर आयोजित नहीं किया जा सकता. इस कारण पैनल अधिवक्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें पैरालीगल वॉलेंटियर को गांव-गांव भेजकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वहां की समस्याएं हल की जा रही हैं साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस पहल से लोगों को प्रशिक्षण के लिए एक साथ इकठ्ठा नहीं होना पड़ रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है और सुरक्षित होकर काम कर रहे हैं.