मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण, संकट में बचाएंगे यात्रियों की जान - Doctor RR Kurre

रेलवे में यात्रा के दौरान कई बार यात्रियों की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है. स्टेशन पर काम करते हुए कर्मचारी के साथ करंट लगने जैसी अन्य घटनाएं भी हो सकती है,. ऐसी स्थिति में यात्रियों और कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार मिल सके और जरूरतमंद की जान बचाई जा सके, इसके लिए स्टेशन के स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

रेलवे स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण, संकट में बचाएंगे यात्रियों की जान

By

Published : Jun 5, 2020, 11:08 PM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में बुधवार को रेलवे डॉक्टर आरआर कुर्रे ने प्राथमिक उपचार संबंधित प्रशिक्षण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया. अधिकारियों और कर्मचारियों को डॉक्टर कुर्रे ने बताया कि हार्टअटैक, चोट लगने, बिजली के झटके और सर्पदंश की स्थिति में किस तरह जरूरतमंद का प्राथमिक उपचार कर उसकी जान बचाई जा सकती है.

इस दौरान उन्होंने डेमो देकर सभी को जानकारी भी दी कि हार्ट अटैक आने की स्थिति में किस तरह पीड़ित का उपचार किया जा सकता है. इस दौरान स्टेशन मास्टर टीसीआरसी जीआरपी स्टाफ सहित मदन महल वेटोनी घाट पर नई करेली का स्टाफ मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details