हादसों को निमंत्रण: ट्रैफिक का हाल बेहाल - NARSINGHPUR
नरसिंहपुर जिले के गोटोगांव शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. ड्राइवर भी बिना कायदे के गाड़ियां शहर में कही भी पार्क कर देते हैं.
नरसिंहपुर।गोटेगांव शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम हो गई है. सड़कों पर वाहन बढ़ने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. शहक में पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है. पार्किंग के लिये उचित स्थान नहीं होने के कारण लोग गाड़ियों को कहीं भी अव्यवस्थित तरीके से पार्क कर देते हैं. जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है. फुआरा चौक पर बस चालक सवारी के चक्कर सड़क के बीचों-बीच बस खड़ी कर देते हैं. पैदल चल रहे लोग इससे परेशान होते हैं. सड़क पर जाम लग जाता है. इससे हादसों की आशंका भी बढ़ जाती है.