नरसिंहपुर।गाडरवारा क्षेत्र के चीचली थाना अंतर्गत खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते दो ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ा गया था, लेकिन जालसाज फर्जी सील साइन और हस्ताक्षर करके ट्रैक्टर ट्रालिओं को थाने से मुक्त करा ले गये. मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन कार्रवाई की बात कर रहा है.
फर्जी दस्तावेज बना पुलिस से छुड़ाई ट्रैक्टर ट्रालियां, तीन महीने बाद हुआ खुलासा - अवैध खनिज परिवहन
नरसिंहपुर में जालसाज फर्जी सील साइन और हस्ताक्षर करके ट्रैक्टर ट्रालिओं को फर्जी दस्तावेज बनाकर थाने से मुक्त करा ले गये. मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने जांच आदेश दिए हैं.
Fake document
आरोपी नारायण सिंह और देवेश ने कलेक्टर और खनिज विभाग की फर्जी सील और लैटर तैयार कर राजसात हो चुके वाहनों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया. इस पूरे मामले का खुलासा लगभग तीन महीने बाद हुआ.
जिला कलेक्टर ने मामले के संज्ञान में आते ही संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गाडरवारा एसडीओपी और खनिज निरीक्षक इस पूरे मामले में जांच में जुट गए हैं.
Last Updated : Dec 16, 2019, 7:12 AM IST