नरसिंहपुर।कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में लॉकडाउन में आवश्यक कामों के लिए छूट के अलावा एक दिन का सख्त लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम को तैनात किया गया है.
जिले में प्रत्येक रविवार को रहेगा लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने की ये अपील
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में लॉकडाउन में आवश्यक कामों के लिए छूट के अलावा एक दिन का सख्त लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है.
बता दें कि तेंदूखेड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों तक ये संदेश पहुंचा दिया है कि फिलहाल प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा. इस लॉकडाउन में मेडिकल स्टोर और शराब की दुकानों को छोड़कर शहर की सभी दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही जिला प्रशासन लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते शनिवार के आंकड़ों में नजर डाले तो मध्यप्रदेश में शनिवार को 544 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 17201 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 644 हो गया है, 198 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 12679 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3878 मरीज एक्टिव हैं.