नरसिंहपुर। करोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए जिले में टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान दवाई, दूध को छोड़कर सभी दुकानों को बंद किया गया है. जबकि आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की जा रही है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए प्रशासन और लोग दोनों पूरी तरह तैयार हैं और इसका समर्थन करने की बात कर रहे हैं.
जिले में बढ़ सकता है टोटल लॉकडाउन, लोगों ने किया समर्थन - Total lockdown may increase
कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए प्रशासन और लोग दोनों पूरी तरह तैयार हैं और लोग इसका समर्थन करने की बात कर रहे हैं.
![जिले में बढ़ सकता है टोटल लॉकडाउन, लोगों ने किया समर्थन Total lockdown may increase in narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6762610-288-6762610-1586683811895.jpg)
हालांकि अच्छी बात ये है कि जिले में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया है. लेकिन ऐहतियातन इस लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. जिसका लोग समर्थन कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना जैसे भयानक संकट से निपटने के लिए एक ही उपाय है कि घरों में ही रहें और सुरक्षित रहे. ऐसे में शासन के नियमों का पालन किया जाना चाहिए.
जिले में लोग कोरोना वायरस के प्रति काफी सचेत हैं और लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन ने जिले की सीमा पर सख्ती बरत रही है. इसके साथ ही लोगों से छोटी-मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर घर में रहने और पर्सनल हाइजीन का ध्यान देने की अपील कर रहे हैं.