मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूले कलेक्टर और एसपी, वीडियो हो रहा वायरल - Collector Deepak Saxena

रोटरी क्लब के भोजन वितरण कार्यक्रम के समापन अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ है. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी डॉक्टर गुरुकरण थे.

To follow social distancing, forget collector and SP in narsinghpur
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूले कलेक्टर और एसपी

By

Published : May 5, 2020, 6:36 PM IST

नरसिंहपुर। सामाजसेवी संस्था रोटरी क्लब के भोजन वितरण कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. बता दें कि कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी डॉक्टर गुरुकरण सिंह ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी. जिसकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरस हो रही हैं. हालांकि इन अफसरों से पहले कार्यक्रम में सिंहपुर और निवारी की प्रभारी पहले पहुंचे थे, इनका दायित्व सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना था.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूले कलेक्टर और एसपी


दरअसल समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब द्वारा आयोजित भोजन वितरण कार्यक्रम का रविवार को समापन था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी डॉक्टर गुरुकरण ने शिरकत की थी. जहां इनके होने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. जिसकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. दोनों अफसरों से पहले सिंहपुर और निवारी के चौकी प्रभारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे, लेकिन इन्होंने न तो आयोजकों को इस बारे में समझाया, न ही जब दोनों प्रमुख अफसर पहुंचे तो उन्हें ही इस बारे में बताना उचित समझा.

मामले की तस्वीरें वायरल होने पर सोशल मीडिया पर खूब सवाल उठे थे. सोमवार को भी जब जिले में घर से बाहर निकले कुछ लोगों के दस्तावेज न होने पर चालान काटे, तो यह मामला फिर गरमा गया. लोगों का कहना था कि जब अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, तो आम आदमी को कैसे प्रेरित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details