नरसिंहपुर। गोटेगांव थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सड़क किनारे गोटेगांव थाने के पास खड़े हुए थे, तभी यहां पास से गुजर रहे ट्रैक्टर के साथ थ्रेशर अचानक उनके ऊपर पलट गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज गोटेगांव के निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. इस दुर्घटना में घायल हुए एक पुलिसकर्मी को जबलपुर रेफर किया जा रहा है.
सड़क किनारे खड़े दो पुलिसकर्मियों पर थ्रेसर पलटा, एक की हालत गंभीर - नरसिंहपुर थ्रेसर पलटा
गोटेगांव थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सड़क किनारे खड़े हुए थे, तभी यहां पास से गुजर रहे ट्रैक्टर के साथ थ्रेशर अचानक उनके ऊपर पलट गया. जिससे एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया.
पुलिसकर्मियों पर थ्रेसर पलटा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी को हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहां खड़े चश्मदीदों ने बताया कि ट्रैक्टर में लगा हुआ थ्रेसर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया था. जिसके चलते वह अनबैलेंस हो गया और वह सड़क पर ही पलट गया.