मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक बारिश होने से हजारों क्विंटल गेहूं भीगा, किसानों ने कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप - गोटेगांव SDM दिनेश तोमर

नरसिंहपुर के गोटेगांव कृषि उपज मंडी में किसानों का खुले में रखा अनाज बारिश की वजह से भीग गया. किसानों का आरोप है कि कर्मचारियों ने सही वक्त पर अनाज नहीं खरीदा, जिसकी वजह से उनका अनाज गीला हो गया है.

Grain gets wet due to rain
बारिश होने से अनाज भीगा

By

Published : May 19, 2020, 11:37 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में अचानक बारिश हो जाने से गोटेगांव कृषि उपज मंडी उपार्जन केंद्र में खुले में रखा अनाज भीग गया. किसानों ने आरोप लगाया है कि उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अनाज की सही समय पर तुलाई ना होने से उनका अनाज भीगा है. किसानों के हजारों क्विंटल अनाज का नुकसान हो गया है.

बारिश होने से अनाज भीगा

दरअसल किसान अपना अनाज खरीदी केंद्र लेकर पहुंचे थे, लेकिन अचानक बारिश हो जाने से उनका अनाज गीला हो गया. किसानों का आरोप है कि मंडी प्रबंधन की लापरवाही के चलते उनका अनाज खराब हुआ है. मंडी प्रबंधक ने सही समय पर बारदाना उपलब्ध नहीं कराए और तुलाई में भी लेटलतीफी चलती रही.

किसान तीन दिन से उपार्जन केंद्र में रुके हुए हैं, लेकिन उनके अनाज की तुलाई नहीं हो रही है. वहीं मामले पर गोटेगांव SDM दिनेश तोमर ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. प्रशासन किसानों का गीला अनाज खरीदेगा. इस साल गेहूं खरीदी के 100 केंद्र बनाए गए हैं, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details