मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शौचालय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिला, कैसे पूरा होगा स्वच्छ भारत का सपना ? - toilet

वैसे तो नरसिंहपुर ओडीएफ घोषित जिला है, बावजूद एक महिला घर में शौचालय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है.महिला शौचालय के निर्माण की आस में ऑफिस के सैकड़ों चक्कर काट चुकी हैं.

woman Wandering rate for toilet
शौचालय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिला

By

Published : Dec 5, 2019, 2:40 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 4:25 PM IST

नरसिंहपुर। ओडीएफ घोषित नरसिंहपुर जिले में शौचालय के लिए एक महिला दर-दर भटकने को मजबूर है. जिले के सूरज गांव में रहने वाली कुंती बाई घर में शौचालय के निर्माण की आस में ऑफिस के सैकड़ों बार चक्कर काट चुकी हैं. लेकिन उसे आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला.

शौचालय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिला

सरपंच सचिव पर रिश्वत का आरोप
कुंती बाई ने सरपंच सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच सचिव को उसने रिश्वत नहीं दी, इसलिए आजतक उसका शौचालय नहीं बन सका है.

वहीं जब सचिव से सवाल पूछा गया तो तकनीकी परेशानी का बहाना बताकर बचते नजर आए. सचिव के मुताबिक कुंती बाई का परिवार पिछले साल ही गांव में आया है. इसी वजह से उसे अभी तक शौचालय का लाभ नहीं मिल सका.

Last Updated : Dec 5, 2019, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details