मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों की चोरी - narsinghpur top news

शहर के गोटेगांव तहसील के बगासपुर में एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया, और लाखों रुपए के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Items scattered in the house
र में बिखरे पड़े सामान

By

Published : May 18, 2021, 11:18 AM IST

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव तहसील के बगासपुर में एक चोरी की घटना सामने आई है. यहां बरगी विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारी के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कर्मचारी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमण होने से टीकमगढ़ चला गया था. जब वे घर लौटे, तो उनके घर के ताले टूटे मिले. इसकी सूचना कर्मचारी पूरनलाल वर्मा 56 वर्ष ने पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि बगासपुर बरगी कॉलोनी स्थित उनके घर का ताला तोड़कर 3 लाख रूपये नकद और एक सोने की चेन, एक अंगूठी सहित अन्य सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए हैं.

चोरी के वक्त घर में नहीं था परिवार

गोटेगांव तहसील के बगासपुर में बरगी विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारी के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की है. वो करीब 3 लाख रुपये नकद एवं सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं. कर्मचारी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमण होने से टीकमगढ़ चला गया था. वहां से जब पूरा परिवार लौटा तो देखा कि उनके घर के ताले टूटे हैं.

किसानों पर भारी पड़ रही गेहूं उपार्जन केंद्रों की लापरवाही

पुलिस से की शिकायत

घर के मालिक पूरनलाल वर्मा इसकी शिकायत थाने में की. उन्होंने पुलिस को बताया कि बगासपुर बरगी कॉलोनी स्थित उनके घर का ताला तोड़कर 3 लाख रूपये नकद और एक सोने की चेन, एक अंगूठी सहित अन्य सोने-चांदी के गहने चोर चुरा ले गए हैं. वह और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित थे. इसके कारण वह अपने घर टीकमगढ़ चले गए थे. जब वहां से लौटकर आए, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि नकदी रकम परिवार में शादी की तैयारी होने के कारण जमा कर रखी थी और गहने भी बनवाए थे. गोटेगांव थाना के एएसआइ बाबूराम बरकड़े ने बताया कि घटनास्थल की जांच करने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details