नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव तहसील के बगासपुर में एक चोरी की घटना सामने आई है. यहां बरगी विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारी के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कर्मचारी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमण होने से टीकमगढ़ चला गया था. जब वे घर लौटे, तो उनके घर के ताले टूटे मिले. इसकी सूचना कर्मचारी पूरनलाल वर्मा 56 वर्ष ने पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि बगासपुर बरगी कॉलोनी स्थित उनके घर का ताला तोड़कर 3 लाख रूपये नकद और एक सोने की चेन, एक अंगूठी सहित अन्य सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए हैं.
चोरी के वक्त घर में नहीं था परिवार
गोटेगांव तहसील के बगासपुर में बरगी विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारी के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की है. वो करीब 3 लाख रुपये नकद एवं सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं. कर्मचारी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमण होने से टीकमगढ़ चला गया था. वहां से जब पूरा परिवार लौटा तो देखा कि उनके घर के ताले टूटे हैं.