नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं नरसिंहपुर जिले के संसारखेड़ा खदान में अवैध रेत खनन का कारोबार जारी है. जहां ग्रामीणों ने संसारखेड़ा खदान जाकर खुद रेत खनन की पोकलेन मशीन और ट्रक को पकड़ा है. वहीं सूचना के कई घंटे बाद पुलिस और खनन विभाग की टीम वहां पहुंची.
रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सुस्त, ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ी पोकलेन मशीन - Mining Department
नरसिंहपुर जिले की संसारखेड़ा खदान में अवैध रेत खनन का कारोबार जारी है. जहां ग्रामीणों ने खुद रेत खनन की पोकलेन मशीन को पकड़ा है, वहीं पुलिस और खनन विभाग सूचना के कई घंटों बाद वहां पहुंची.
![रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सुस्त, ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ी पोकलेन मशीन The villagers caught the Poklen machine themselves](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5703748-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाया गया माफिया दमन दल कागजों तक ही सिमटकर रह गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जहां खुलेआम संसारखेड़ा खदान में पोकलेन मशीन लगाकर अवैध उत्खनन हो रहा है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शासन प्रशासन की मिलीभगत से जिले में खनन का अवैध कारोबार हो रहा है.
पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस की टीम को रवाना किया, जहां रास्ते में चार बिना रायल्टी के डंपर मिले है. वहीं उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी संसार खेड़ा खदान पर पहुंचे, जहां से उन्होंने एक पोकलेन मशीन और दो बड़े ट्रक को जब्त किया है. साथ ही उस पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.