नरसिंहपुर।कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देश पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोटेगांव तहसील के ग्राम भैंसा के नजदीक बरमकुंड घाट और आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. बता दें कि बरमकुंड घाट पर गहरा पानी है, इसलिए यहां न तो सड़क बनाना संभव है और न ही खनन किया जा सकता है. निरीक्षण के दौरान बरमकुंड घाट पर किसी प्रकार के रेत खनन के निशान नहीं पाए गए हैं.
प्रशासन की टीम ने नर्मदा के बरमकुंड घाट का किया निरीक्षण
कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने गोटेगांव तहसील के नर्मदा घाट का निरीक्षण किया. प्रशासन की टीम बरमकुंड घाट और आसपास के क्षेत्रों में भी पहुंची.
बता दें कि एक समाचार पत्र में 22 फरवरी को प्रकाशित किया गया था कि बरमकुंड घाट पर माफिया ने हैवी मशीनों से रेत खनन के लिए नर्मदा में सड़क बना दी है. इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने जिला प्रशासन की संयुक्त टीम को बरमकुंड घाट के समीप क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए भेजा, साथ ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे.
बरमकुंड घाट के समीप के गोटेगांव तहसील के क्षेत्र में दूर- दूर तक माइनिंग के कार्य किए जाने के कोई निशान नहीं पाए गए. घाट पिपरिया नाम से एक रेत खदान स्वीकृत है, जहां अधिकृत ठेकेदार धनलक्ष्मी कारपोरेशन द्वारा खनन और परिवहन का कार्य किया जा रहा है. संयुक्त टीम में एसडीएम और तहसीलदार गोटेगांव, जिला खनिज अधिकारी, पुलिस और राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा.