नरसिंहपुर। जिले में एक छात्र ने मोटर साइकिल चलाने की चाहत में साइकिल को ही बाइक का रूप दे दिया. आमगांव बड़ा में रहने वाले अक्षय राजपूत को कबाड़ के सामान से जुगाड़ करके नया सामान बनाने का शौक है. अक्षय ने कबाड़ी से पुराना चैम्प का इंजन लिया और साइकिल में इंजन लगाकर उसे मोटरसाइकिल बना दिया. अक्षय 9वीं में पढ़ता है और उसके पिता का टेंट हाउस का छोटा सा व्यापार है.
जब पिता ने मोटरसाइकिल दिलाने से किया मना, तो बेटे ने साइकिल में इंजन फिट कर बनाई जुगाड़ की बाइक - कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई मोटरसाइकिल
जिले के एक छात्र अक्षय को मोटरसाइकिल की काफी इच्छा थी, लेकिन उसके पिता ने कम उम्र को देखते हुए उसे बाइक दिलाने से मना कर दिया, लेकिन अक्षय ने साइकिल में ही इंजन फिट करके साइकिल को मोटरसाइकिल का रूप दे दिया.
जुगाड़ू मोटरसाइकिल
अक्षय ने अपने पिता से कई बार बाइक दिलाने की बात कही, लेकिन उसके पिता ने कम उम्र होने के चलते उसे बाइक नहीं दिलाई. अक्षय का मन नहीं माना और उसने पुराना इंजन साइकिल में फिट करके अपना सपना पूरा कर लिया. गांव के लोग भी अक्षय के इस काम की तारीफ करते नहीं थकते. जब वह गांव में घूमता है तो सभी गांव वाले बस देखते ही रह जाते हैं.
अक्षय की इस जुगाड़ तकनीक से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका दिमाग तकनीकी तौर पर काम कर सकता है. फिलहाल अक्षय अपने इस जुगाड़ से काफी खुश है.
Last Updated : Jul 14, 2020, 9:20 PM IST