नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में एसडीएम कार्यालय के सामने शासकीय नवीन कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है. एक करोड़ 33 लाख की लागत से बने इस भवन का लोकार्पण 25 अगस्त 2018 को किया गया था, लेकिन अभी तक यहां कॉलेज संचालित नहीं हो रहा है. वहीं कॉलेज संचालित होने से पहले ही इस नवनिर्मित भवन में दरारें आने लगी है.
पानी की तरह बहाए करोड़ों रुपए, फिर भी कॉलेज भवन की दीवारों में आने लगी दरारें - नरसिंहपुर
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में करोड़ों की लागत से बना शासकीय कॉलेज भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. इस नवनिर्मित भवन में कॉलेज संचालित होने से पहले ही इस नवनिर्मित भवन में दरारें आने लगी हैं.
![पानी की तरह बहाए करोड़ों रुपए, फिर भी कॉलेज भवन की दीवारों में आने लगी दरारें The newly constructed college building is starting to crack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5476697-thumbnail-3x2-img.jpg)
पानी की तरह बहाए करोड़ों रूपए
कॉलेज भवन में आने लगी दीवारों में दरारें
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत नवनिर्मित कॉलेज भवन की दीवारों पर दिखने लगा है. इस भवन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बता दें कि बिल्डिंग के चारों तरफ की दीवारों में दरारें आने लगी है. इससे नजर आ रहा है कि भवन निर्माण में किस हद तक भ्रष्टाचार किया गया है. खास बात यह है कि करोड़ों रुपए का बजट होने के बावजूद कॉलेज पहुंचने के लिए न तो पक्की सड़क बनाई गई है और न ही पानी की कोई व्यवस्था की गई है.