मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आस्था या अंधविश्वास: सांप के दर्शन के लिए लग रहा श्रद्धालुओं का तांता - People's faith

नरसिंहपुर के राजमार्ग चौराहे के पास एक खेत में सांप का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. पिछले 3 दिनों से यहां लोगों का हुजूम लगा हुआ है.

The influx of devotees looking for the sight of Nagdevata
आस्था या अंधविश्वास

By

Published : Feb 11, 2020, 4:46 PM IST

नरसिंहपुर। राजमार्ग चौराहे के पास NH- 26 से लगे एक खेत में नागदेवता लोगों की आस्था के केंद्र बने हुए हैं. 3 दिन से लोगों का हुजूम लगा है, वाकायदा प्रसाद नारियल की दुकानें सज गई हैं. पंडा बैठ गए हैं और लोग नाग के दर्शन कर रहे हैं.

सांप के दर्शन के लिए लग रहा लोगों का तांता

श्रद्धालु बताते हैं कि, सुबह 10 बजे सांप दर्शन देता हैं और शाम को 4 बजे अपनी वामी में चले जाता हैं. ये सांप लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. आश्चर्य की बात तो यह है कि, पंडे दर्शन के नाम पर दुकान सजाये हैं और वन विभाग तीन दिन से चुप्पी साधे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details