नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के जामुन पानी में बुधवार की रात खेत में हुई दो हत्याओं का शुक्रवार को खुलासा हो गया है. मामले में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपने गुनाह को कुबूल कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्या के मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने इनाम देने की घोषणा की है.
दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के शक में दिया वारदात को अंजाम - mp news
नरसिंहपुर जिले में बीते दिनों हुई दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अवैध संबंधों के शक में हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि लाटगावं पिपरिया निवासी मोहन विश्वकर्मा और कुंजी यादव की बुधवार को हत्या हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस पूछताछ में आरोपी शिवराज गौड ने बताया कि दोनों ही युवक उसके दोस्त थे. वह उसके घर आते जाते थे. उसकी पत्नी से मृतक मोहन विश्वकर्मा के अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है.