मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधुनिक उपकरणों से लेस हुआ अस्पताल, स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत - Oxygen cylinder

नरसिंहपुर जिले में कोरोना वायरस और भविष्य की आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए 2 करोड़ की लागत से अस्पतालों का उन्नयन किया गया है. जिसके तहत अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है. इसके लिए राशि सांसद और विधायक निधि के अलावा कई अन्य स्त्रोत से जुटाई गई है.

hospital equipped with modern equipment
आधुनिक उपकरणों से लेस अस्पताल

By

Published : Jun 8, 2020, 2:23 AM IST

नरसिंहपुर।जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सभी अपना योगदान दे रहे हैं. जिसके चलते 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. इसके लिए राशि सांसद और विधायक निधि से जुटाई गई है. इसके अलावा कुछ राशि अलग-अलग मदों से इकठ्ठी की गई है. अस्पताल अब आधुनिक उपकरणों से लेस हो चुका है, जिससे आने वाली किसी भी आपत्ति से लड़ाई लड़ी जा सकती है.

अस्पताल में की गई 45 बिस्तरों की व्यवस्था

इन जनप्रतिनिधियों ने दिया सहयोग

दरअसल, कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए जिला अस्पताल में कई आवश्यक उपकरण और व्यवस्थाओं की कमी थी. जिसके चलते केन्द्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने 5 लाख रुपये, राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने 38 लाख रुपये, राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने 10 लाख रुपये, सांसद होशंगाबाद उदय प्रताप सिंह ने 2.25 लाख रुपये, विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने 8 लाख रुपये, विधायक जालम सिंह पटेल ने 10 लाख रुपये, विधायक सुनीता पटेल ने 5 लाख रुपये और विधायक संजय शर्मा ने 5 लाख रुपये सांसद एवं विधायक निधि से दिए थे. इस राशि के सहयोग से अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधार ली गई हैं.

जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन सिलेंडर

आधुनिक उपकरणों से लैस हुए अस्पताल

कोरोना से बचाव एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए जिला अस्पताल और अन्य सरकारी अस्पताओंं में कई आधुनिक उपकरण लिए गए हैं. जिसमें दो प्रकार के 100 ऑक्सीजन सिलेंडर, 50 थर्मल स्केनर, 75 नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर, 55 ग्लूकोमीटर, 2 सक्शन मशीन, एक सीबीसी ब्लड एनालाइजर मशीन, 15 मल्टीपैरा मॉनीटर, 25 नेबूलाइजर, 10 ऑक्सीजन कांसनट्रेटर, 2 इंफ्यूजन पम्प, एक डायलिसिस मशीन, 3 पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, 55 बीपी मशीन, 3 ईसीजी मशीन, 50 फिंगर टिप पल्स ऑक्सी मीटर, 20 पल्स ऑक्सी मीटर और 5 टेबिल टॉप पल्स ऑक्सी मीटर की व्यवस्था की गई है. वहीं तीन वेंटिलेटर खरीदने का आदेश दिया जा चुका है. जिला चिकित्सालय में केन्द्रीकृत ऑक्सीजन पाइप लाइन के साथ 45 बिस्तरों की व्यवस्था भी की गई है.

पहले भी थी ये सुविधा

कोरोना संक्रमण की शुरुआत में ही विभिन्न मदों से एल्कोहल आधारित 500 मिली के 10 हजार हेंड सैनेटाइजर, दो हजार पीपीई किट, 10 हजार डिस्पोजेबल कैप, एक लाख थ्री लेयर डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क, एक हजार सेफ्टी गागल्स, 10 हजार नॉन लेटेक्स ग्लब्स, 10 हजार शू कवर और 5 हजार एन- 95 मास्क का वितरण सरकारी अस्पतालों और विभिन्न विभागों के संलग्न अमले के लिए किया गया है.

जिला अस्पताल में लगे आधुनिक उपकरण

कोरोना से जंग की रणनीति तैयार- सीएमएचओ

सीएमएचओ डॉ. एनयू खान ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले से रणनीति तैयार की गई है. जून में कुल कोरोना वायरस के कुल 2568 मरीज और उच्चतम स्तर पर 547 एक्टिव केस की संभावना जताई गई थी. जिसके चलते पहले तैयारी करते हुए कोविड केयर सेंटर में 438 आईसोलेशन बिस्तर, डीसीएचसी में ऑक्सीजन के साथ 82 बिस्तर, 29 आईसीयू, 5 वेंटिलेटर, 45 फीवर क्लीनिक तैयार रखने की कार्य योजना तैयार की गई है. कार्य योजना का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है. जिले के कोविड केयर सेंटर में 69 पैरामेडिकल स्टाफ, 69 सुरक्षाकर्मी एवं 46 सफाई कर्मी लगाये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details