नरसिंहपुर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने नरसिंहपुर के बरांझ गावं के समीप हुई बस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है. जिला प्रशासन सीधी द्वारा 44 श्रमिकों को उनके जिले में लाने के लिए बस बुरहानपुर भेजी गई थी. वापस लौटने के दौरान दोपहर तकरीबन 12 बजे मनकवारा रेलवे क्रॉसिंग बरांझ के पास टायर फटने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बस हादसे में घायल मजदूरों को कृषि मंत्री ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
जिला प्रशासन सीधी द्वारा 44 श्रमिकों को उनके जिले में लाने के लिए बस बुरहानपुर भेजी गई थी. वापस लौटने के दौरान दोपहर तकरीबन 12 बजे मनकवारा रेलवे क्रॉसिंग बरांझ के पास टायर फटने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
जिले के प्रभारी मंत्री पटेल ने सड़क हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर नरसिंहपुर कलेक्टर को प्रभावितों की हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि, इस घटना में 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल नरसिंहपुर भेजा गया है. मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि, गंभीर रूप से घायल मजदूरों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए. सामान्य रूप से घायल मजदूरों का इलाज करवा कर उनके भोजन पानी की व्यवस्थाएं कर उन्हें उनके गंतव्य जिले की ओर बस द्वारा रवाना करने के भी निर्देश दिए हैं. गंभीर रूप से घायलों में काजल, पप्पू रावत, केशकली नंदवाल कौल, उमेश रमाकांत कौल, शैलेन्द्र लालमन यादव शामिल हैं.