नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा के मुक्तिधाम में अव्यवस्थाओं के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुक्तिधाम में पेड़-पौधे तक नहीं लगाए गए हैं, जिससे यह वीरान लगता है. मुक्तिधाम के सेट के चारों तरफ कंकर-पत्थर होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सीमेंटीकरण नहीं होने से लोगों के पैरों में कंकर पत्थर चुभते है.
बदहाली के आंसू बहा रहा तेंदूखेड़ा का मुक्तिधाम, अव्यवस्थाओं का बना शिकार - etv bharat news
तेंदूखेड़ा के मुक्तिधाम में अव्यवस्थाओं के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं परिसर में सीमेंटीकरण नहीं होने से लोगों के पैरों में कंकर-पत्थर चुभते हैं.
बदहाली के आंसू बहा रहा तेंदूखेड़ा का मुक्तिधाम
सड़क के अभाव में शांति मुक्तिधाम बदहाली के आंसू बहा रहा है. वहीं मुक्तिधाम के चारों तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे आवारा पशुओं का डेरा बना रहता है. प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.