नरसिंहपुर।नगर परिषद तेंदूखेड़ा का शांति मुक्तिधाम में सौंदर्यीकरण को लेकर कोई सुविधा नहीं है. एक ओर नगर परिषद द्वारा सर्व स्वच्छता अभियान चला रखा है, लेकिन यहां पर मुक्तिधाम बदहाली की कगार पर पहुंच गया है. यहां पर पहुंचने के लिए सुलभ रोड भी नहीं है, जिस कारण कच्ची सड़क और कंकड़ मिट्टी वाले रास्ते से होकर लोगों को जाना पड़ता है.
बदहाल हो गया तेंदूखेड़ा का शांति मुक्तिधाम
एक ओर नगर परिषद द्वारा सर्व स्वच्छता अभियान चला रखा है, लेकिन नगर परिषद तेंदूखेड़ा का शांति मुक्तिधाम में सौंदर्यीकरण को लेकर कोई सुविधा नहीं है.
तेंदूखेड़ा का शांति मुक्तिधाम
इस मुक्तिधाम में ना तो को कभी सफाई की जाती और ना ही यहां पर किसी प्रकार का सौंदर्यीकरण किया गया. कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है. कुंभकरण की नींद से आखिर कब जागेगा प्रशासन कब बदलेगी नगर परिषद तेंदूखेड़ा की शांति मुक्तिधाम की तस्वीर.