नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में एसडीएम तेंदूखेड़ा आरएस राजपूत ने संबंधित क्षेत्र में बनाए गये कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
तेंदूखेड़ा SDM ने किया कंटेनमेंट जोन दौरा, नियम तोड़ने पर दुकान की सील - SDM Tendukheda RS Rajput visits
नरसिंहपुर कलेक्टर के आदेश पर कोरोना रोकथाम को लेकर एसडीएम तेंदूखेड़ा आरएस राजपूत ने संबंधित क्षेत्र में बनाए गये कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
![तेंदूखेड़ा SDM ने किया कंटेनमेंट जोन दौरा, नियम तोड़ने पर दुकान की सील narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8269159-53-8269159-1596370493455.jpg)
narsinghpur
जिला दंडाधिकारी के दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने के आरोप में तेंदूखेड़ा वार्ड क्रमांक 1 में कंटेनमेंट एरिया के पास दुकान खुली पाए, जाने पर दुकान को सील किया गया साथ ही 1000 रुपए का जुर्माना लगाया. इस कार्रवाई के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे.