नरसिंहपुर।जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के निर्देशन में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था. इसी के तहत रविवार को मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई. जिस पर तेंदुखेड़ा पुलिस की टीम द्वारा ग्राम कढ़ेली इमलिया में जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
नरसिंहपुर : तेंदूखेड़ा पुलिस ने सट्टा खेलते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - कढ़ेली इमलिया गांव
नरसिंहपुर जिले की तेंदुखेड़ा पुलिस ने कढ़ेली इमलिया गांव में जुआ फड़ पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
इस दौरान पुलिस ने मौके पर जुआ खेलते हुए टीकाराम पटेल उम्र 18 साल, दीपक पटेल उम्र 20 साल, हुकुम किरार उम्र 25 साल, छोटे लाल लोधी उम्र 24 साल को जुआ खेलते हुए पकड़ा है. जिनके पास से कुल 3100 रुपए जब्त कर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है.
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक मनीष मरावी, उप निरीक्षक रुचिका सूर्यवंशी, आर नारायण, आर संजय, आर सुदीप, आर पप्पू ठाकुर, आर भगवान ठाकुर, आरक्षक वीरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही.