नरसिंहपुर।नगर परिषद तेंदूखेड़ा और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा तेंदूखेड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल संदेश को सुनने पहुंचे और क्षेत्र के लोगों से सावधानी रखने की अपील की.
तेंदूखेड़ा विधायक ने क्षेत्र के लोगों से की अपील - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
तेंदूखेड़ा नगर परिषद के मुख्य सभागार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल संदेश को सुनने विधायक संजय शर्मा पहुंचे. इस दौरान विधायक ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की.
MP में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, बीना में बनेगा 100 बेड का हाॅस्पिटल
- विधायक ने जनता से कही ये बात
दरअसल कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा भी पहुंचे. कार्यक्रम के बाद विधायक ने कहा कि मध्य प्रदेश समेत पूरा देश आज कोरोना संक्रमण की चपेट में है. हम सब मिलकर इसका मुकाबला करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले और जो कृषि बाहुल्य क्षेत्र के लोग है वह अपने खेतों में ही रहे. अति आवश्यकता हो तभी हॉस्पिटल पहुंचे और किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ जाए, तो घबराए नहीं धैर्य रखें और अपने घर में आइसोलेट रहे. आवश्यक होने पर चिकित्सकों से परामर्श ले. इन विषम परिस्थितियों में अपना और अपने परिवार ध्यान रखे.