नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जिसके चलते आज नरसिंहपुर के गाडरवारा नगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर का तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव ने निरीक्षण किया. जहां क्वॉरेंटाइन सेंटरों में दिए जाने वाले खाने का निरीक्षण किया गया.
नरसिंहपुर: तहसीलदार ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण - तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव
नरसिंहपुर के गाडरवारा में तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही सेंटर में दिए जाने वाले भोजन को खाकर उसकी गुणवता चेक की.
बता दें कि तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव के साथ समाज सेवी शैलेंद्र जैन, नगरपालिका अधिकारी एवं भोजन व्यवस्था प्रभारी तथा अन्य कर्मचारियों सहित भोजन शाला का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैयार किये गए भोजन की गुणवत्ता भी देखी. साथ ही अमले ने भोजन को खाकर भी देखा जिसकी गुणवत्ता बेहतर पाई गई. वहीं कॉल सेंटर में कार्य कर करे कर्मचारियों को भी जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए.
जहां देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 13 हजार 345 पहुंच चुकी है. वहीं मध्यप्रदेश में इसका आंकड़ा 5 हजार 735 पाया गया हैं. कोरोना वायरस से प्रदेश के काफी जिले पीड़ित हैं, वहीं नरसिंहपुर प्रशासन सजगता के साथ कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, तभी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं हैं और जिला ग्रीन जोन में शामिल है.