नरसिंहपुर। प्रदेश में बाल अपराध के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के पीपरबानी गांव का सामने आया है. जहां शासकीय प्राथामिक शाला का शिक्षक चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था. बच्चे का कहना है कि शिक्षक उसके साथ जबरदस्ती कर, उससे गंदी हरकते करता था और ये बात किसी को न बताने का दबाव भी बनता था.
मासूम छात्र के साथ शिक्षक करता था अप्राकृतिक कृत्य, ऐसे हुआ खुलासा - child crime
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के पीपरबानी गांव में बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है. जहां शिक्षक ही बच्चे के साथ गलत हरकत कर रहा था.
पीपरबानी गांव में बाल अपराध का मामला
इतना ही नही बच्चे को जान से मारने की धमकी भी देता था. छात्र का कहना है कि शिक्षक रोज शराब पीकर स्कूल आता था और उसके साथ ऐसी हरकते करता था. इस पर बच्चे ने ये बात अपने पालक को बताई. इसके बाद पर छात्र के पालक ने इसकी शिकायत थाने में की जिस पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस अपराध में लागू होने वाली धाराओं के अनुसार शिक्षक पर कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Jan 4, 2020, 7:40 PM IST