नरसिंहपुर।कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाले संजय वार्ड में एक 52 वर्षीय शासकीय शिक्षक लखनलाल चौरसिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे की वजह जो सामने आई है वह बेहद चौंकाने वाली है. दरसअल मृतक शिक्षक ने अपने ही स्टाफ के साथी शिक्षक से किसी अन्य व्यक्ति को पैसे दिलवाए थे और उसी पैसे के लेनदेन को लेकर साथी शिक्षक सुरेश पटेल लगातार मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और आए दिन उसके साथ गाली गलौज किया करते था. जिससे वह काफी दिनों से परेशान थे और आखिरकार शिक्षक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
नरसिंहपुर: प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - Teacher commits suicide
नरसिंहपुर में एक शिक्षक ने प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
परिवार के समझाने के बाद भी आखिर वह नहीं समझे और उन्होंने बीती रात फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. वहीं मृतक की बेटी आकांक्षा चौरसिया ने इस मामले में मृतक पिता के साथी शिक्षक सुरेश पटेल पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हीं के चलते पिता द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाना बताया गया है.
वहीं अब इस पूरे मामले में कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं जांच अधिकारी विजय पाल सिंह का कहना है कि सारे तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए जांच की जा रही है और जांच उपरांत जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.