मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर से टीबी रथ को किया रवाना, जागरूकता की पहल - tb rath in narsinghpur

नरसिंहपुर जिले में आम जागरूकता के लिए 'टीबी रथ' को रवाना किया गया, जिसमें बीएमओ डॉ विनय ठाकुर, डॉ. ऋषि साहू , बीईई सरोज श्रीवास्तव, टीबी सुपरवाइजर अमित चौधरी मौजूद रहे.

TB chariot
टीबी रथ हुई रवाना

By

Published : Sep 29, 2020, 7:48 PM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील मुख्यालय में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीसी आनंद, जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेंद्र रिपु दमन के आदेशानुसार और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय ठाकुर के निर्देशन पर "टीबी रथ" को आम जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

टीबी रथ में सुसज्जित बैनर सहित माइकिंग की जा रही है. जिन व्यक्तियों को दो सप्ताह से लगातार खांसी, बलगम में खून आना, वजन कम होने जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे हैं, वो अपनी जांच करेली स्वास्थ्य केंद्र में आकर करा सकते हैं. जांच में टीबी रोगी पाए जाने पर डॉट्स पद्धति से निःशुल्क इलाज किया जाएगा. साथ ही पोषण आहार के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की राशि बैंक खाते में दी जाएगी.

टीबी रथ की रवानगी में ब्लॉक के सीबीएमओ डॉ. विनय ठाकुर, डॉ. ऋषि साहू , बीईई सरोज श्रीवास्तव, टीबी सुपरवाइजर अमित चौधरी, लैब टेक्नीशियन खेमा बाई, पंकज गुप्ता, अरविंद शर्मा, विद्या रजक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details