नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरबानी से 400 फीट ऊंची पहाड़ी पर मृगन्नाथ धाम है. यहां पर हनुमान जी का मंदिर है. मंदिर में रहने वाले पुजारी हर साल क्षेत्र में सुख-शांति बनाए रखने के लिए एक बंद कमरे में तपस्या करते हैं. कमरे में जल के अलावा कोई और सामग्री नहीं रहती है और बाहर से ताला लगा दिया जाता है.
सुख-शांति के लिए मृगन्नाथ धाम के बंद कमरे में होती है जल तपस्या - 12वर्ष का संकल्प
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरबानी से 400 फीट ऊंची पहाड़ी पर मृगन्नाथ धाम है, जहां पुजारी क्षेत्र की सुख-शांति के लिए हर साल जल तपस्या करते हैं.
वहीं मृगन्नाथ धाम में हनुमान जी के मंदिर के नीचे एक तालाब बना हुआ है. लोगों का मानना है कि इस तालाब में जो स्नान करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं मंदिर के नीचे करीब 36 किलोमीटर की एक गुफा भी है जो बड़े मृगन्नाथ धाम के लिए जाती है.
उस गुफा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और क्षेत्रीय निवासी करीब आधा किलोमीटर तक जाने के बाद भयभीत हो गए थे और वापस आ गए. इस स्थान पर दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.