नरसिंहपुर। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार और RSS पर निशाना साधा है. शंकराचार्य का आरोप है कि, केंद्र सरकार और आरएसएस ने रामजन्मभूमि की मर्यादा को खंडित किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह मिल गई है, जिन्होंने हिंदुओं की छवि को नुकसान पहुंचाया है.
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल किए गए लोगों पर शंकराचार्य स्वरूपानंद ने जताई आपत्ति - नरसिंहपुर न्यूज
नरसिंहपुर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमला बोलते हुए रामजन्मभूमि की मर्यादा पर आघात करने का आरोप लगाया है.
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
शंकराचार्य ने कहा कि, राम हमारी आस्था हैं. अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण होना चाहिए, न कि किसी स्मारक का. लिहाजा रामजन्मभूमि की मर्यादा की रक्षा के लिए 15 मार्च को परमहंसी गंगा आश्रम में संतों का महासम्मेलन किया जाएगा.
Last Updated : Feb 23, 2020, 11:17 PM IST