नरसिंहपुर। जिले में ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर गन्ने का परिवहन करते हैं. ऊंचाई चढ़ते वक्तओवर लोड ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा उठ जाता है, जिसकी वजह से हमेसा हादसे की आशंका बनी रहती है. नरसिंहपुर- जबलपुर हाईवे में शेर बेलखेड़ी पुल पर ओवरलोड ट्राली में हो रहे गन्ने के परिवहन में तो ऐसी स्थिती बन जाती है, जिससे ट्रैक्टर का अगला हिस्सा तक ऊपर उठ जाता है, इससे ट्रैक्टर चालक की जान को खतरा तो रहता ही है, राहगीरों के लिए भी खतरा बढ़ जाता है.
जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर चालक कर रहे हैं गन्ने का परिवहन, हादसे का सबब बन सकते हैं ओवर लोड वाहन
नरसिंहपुर जिले में ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर गन्ने का परिवहन करने हैं, जिसकी वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है.
मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह को दी गई, तो उन्होंने कहा कि यदि नाबालिक ट्रैक्टर चला रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. इन ट्रैक्टर ट्रालीओं से गन्ने का परिवहन कई नाबालिगों से कराया जा रहा है. वहीं शेर बेलखेड़ी पुल पर बने अंधे मोड़ पर घाट ऊंची होने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है. पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. इसके अलावा अंधा मोड़ होने के कारण रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है. लेकिन न तो ट्रैक्टर मालिकों को इससे कोई फर्क पड़ता न ही प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.