नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट और हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है. कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय अपनाने के क्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पहले उपस्थित होना होगा, परीक्षा कक्ष में जाने से पहले सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
एग्जाम सेंटर पर एक घंटे पहले पहुंचेंगे विद्यार्थी, शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट और हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है. ये परीक्षाएं लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थीं.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 9 से 16 जून तक होंगी, परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध हैं, ये परीक्षाएं सुबह 9 से 12 और अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी. पहली पाली के विद्यार्थियों को सुबह 8 बजे तक और दूसरी पाली के विद्यार्थियों को एक बजे तक उपस्थित होना जरूरी होगा. परीक्षा कक्ष में सुबह 8.45 और दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन भी करना होगा.
परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरिया झांसी में केंद्राध्यक्ष जनार्दन गजभिये ने 9 जून से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान पर प्राचार्य एस के खपरिया, केंद्राध्यक्ष और बच्चों के साथ परीक्षा की एक बार रिहर्सल की गई. इश दौरान ये सुनिश्चित किया गया कि परीभा वाले दिन किस तरीके से छात्रों को सोशल डिस्टेंस और नियमों का पालन कराना है, जिससे छात्र-छात्राएं बिना डर के एग्जाम दे सकें.