नरसिंहपुर। गोटेगांव से महज 6 किलोमीटर दूर श्रीनगर स्थित जैन वेयर हाउस में अनाज की बोरियों का वजन बढ़ाने के लिए दवा के बहाने पानी का छिड़काव किया जा रहा है. गीला गेहूं सोसायटी तक पहुंचाया जा रहा है. मुनाफा कमाने के लिए वेयर हाउस संचालक दवा छिड़काव के नाम पर वजन को बढ़ाने के लिए पानी से अनाज की बोरियों को गीला कर रहे हैं. जानकारों का मानना है कि, पानी का छिड़काव कर गेहूं का वजन तो बढ़ जाता है, लेकिन इस राशन को खाने वाले गरीब परिवारों की सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ होगा. इससे वेयर हाउस संचालक को कोई फर्क नहीं पड़ता है. अनुविभागीय अधिकारी निधि गोयल ने बताया कि, मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया के द्वारा जानकारी सामने आई है, तो मामले का पता लगवा कर दोषी के खिलाफ जांच कराई जाएगी.
नरसिंहपुरः गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए वेयर हाउस में किया जा रहा पानी का छिड़काव - Ware house operator
नरसिंहपुर के जैन वेयर हाउस में अनाज की बोरियों का वजन बढ़ाने के लिए दवा के बहाने पानी का छिड़काव किया जा रहा है. गीला गेहूं सोसायटी तक पहुंचाया जा रहा है.
वेयर हाउस
अनाज को पानी से गीला करने के मामले में वेयर हाउस संचालक ने बताया, यह सब गलत अफवाह है. वेयर हाउस संचालक ने सोसायटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वो खुद चोरी करते हैं बारिश के कारण कीड़ों की मात्रा अधिक हो रही थी, इसलिए हमें दवा का छिड़काव शासन के मापदंडों के आधार पर करना पड़ता है. उन्होंने पानी के छिड़काव को गलत ठहराया.