मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ, राष्ट्रीय स्तर के प्रो कबड्डी के खिलाड़ी भी लेते हैं हिस्सा - narisnghpur tournament

गोटेगांव में सहयोग कीड़ा मंडल खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ हुआ जिसमें कबड्डी, वॉलीबाल, कैरम जैसे खेलों का आयोजन होगा.

sports tournament
खेलों का महाकुंभ

By

Published : Jan 7, 2020, 6:02 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के आदिवासी क्षेत्र गोटेगांव में सहयोग कीड़ा मंडल खेलों के महाकुंभ का 37वां सोपान आयोजिन कर रहा है जिसका शुभारंभ मिनी स्टेडियम में किया गया. इसमें कबड्डी, वॉलीबाल, कैरम, चौपड़, लूडो जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा.

खेलों का महाकुंभ
इस आयोजन में मुख्य रूप से कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर के प्रो कबड्डी के खिलाड़ी यहां खेलने आते हैं. इस मौके पर सहयोग कीड़ा मंडल के स्थाई समिति के सदस्य एवं पूर्व राज्य मंत्री और वर्तमान विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल ने बताया कि ऑल इंडिया प्रो कबड्डी के खेल और राष्ट्रीय स्तर क्षेत्रीय स्तर कबड्डी के टूर्नामेंट यहां होंगे जिला स्तर पर वॉलीबॉल के टूर्नामेंट होंगे साथ ही लूडो और चौपड़ जैसे खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ दौड़ के साथ किया गया. विधायक ने बताया कि कि यह जन सहयोग से आयोजित किया जाता है. टूर्नामेंट को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक यहां आते हैं और खेलों का आनंद लेते हैं. बता दें कि बीएसएफ कि 24 टीमें अखिल भारतीय स्तर की है और बाकी 52 टीम क्षेत्रीय स्तर की हैं. टूर्नामेंट लगातार 37 वर्षों से चला आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details