मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनियों और सूदखोरों से पीड़ितों के लिए लगा विशेष शिविर, दर्ज हुईं कुल 365 शिकायतें

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में चिटफंड कंपनियों और सूदखोरों से पीड़ित व्यक्तियों की सुनवाई कर उनकी द्वारा शिकायत प्रस्तुत करने और उनके निराकरण के लिए जिले के समस्त थानों में विशेष शिविर आयोजित किये गये हैं.

Special camps for victims
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह

By

Published : Oct 30, 2020, 1:35 AM IST

नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में चिटफंड कंपनियों और सूदखोरों के खिलाफ शिकायत के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए. पीडितों ने कुल 365 शिकायतें दर्ज कराईं. प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश भी दिए गए हैं.

शिविरों के आयोजन के संबंध में पूर्व से सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और थाना स्तर से लगातार प्राचार प्रसार किया गया था. जिसके परिणाम स्वरूप जिले के समस्त थानों में आयोजित विशेष शिविर में कुल 365 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका विवरण निम्नानुसार है-

  • थानों में प्राप्त चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कुल शिकायत- 343
  • थानों में प्राप्त सूदखोरों के विरूद्ध कुल शिकायत- 04
  • व्हाट्सएप के माध्यम से चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कुल शिकायत- 16
  • व्हाट्सएप में प्राप्त सूदखोरों के विरूद्ध कुल शिकायत- 02

ABOUT THE AUTHOR

...view details