मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुलिस टीम ने लाखों की अवैध सागौन की लकड़ी की जब्त, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2019, 11:51 PM IST

नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में एक ट्रैक्टर-ट्राली में धान के बोरों के नीचे अवैध सागौन की लकड़ी छिपाकर चालाकी से ले जाई जा रही थी, पुलिस ने इस लकड़ी और वाहन को जब्त कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नरसिंहपुर। पुलिस ने गाडरवारा के पास नांदनेर गांव में सागौन की अवैध लकड़ी पकड़ी है. ये लकड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली में धान के बोरों के नीचे छिपाकर चालाकी से ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मामला वन विभाग को सौंपा, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में भी पेश कर दिया गया.


पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई कर ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़कर उसे गाडरवारा थाने लाया गया है. कार्रवाई के बाद मामला वन विभाग को सौंप दिया गया और विभाग ने आगे की कार्रवाई की. गुरूवार को गाडरवारा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया है, ट्रैक्टर और माल को जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया गया है.

पुलिस टीम ने लाखों की अवैध सागौन की लकड़ी की जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details