मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर दुष्कर्म मामलाः पीड़िता के परिवार से मिले SP, मीडिया से कही ये बात... - narsinghpur rape case

नरसिंहपुर के चीचली दुष्कर्म मामले में सीएम के निर्देश के बाद चौकी प्रभारी मिश्रीलाल, जिसने एफआईआर नहीं लिखी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से एडिशनल एसपी, एसडीओपी को हटा दिया गया है. इसके बाद एसपी अजय सिंह पीड़िता के परिवार से मिले. पढ़िए पूरी खबर...

SP held a press conference
एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Oct 3, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 5:07 PM IST

नरसिंहपुर। चीचली गैंगरेप मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना के बाद एसपी अजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने गाड़रवारा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गैंगरेप को अंजाम देने वाले आरोपी समते पड़ोस में रहने वाली उस महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने पीड़िता को उकसाया था. उन्होंने बताया कि गोटेटोरिया चौकी प्रभारी मिश्री लाल कूड़ापे और चीचली थाना के प्रभारी एसआई अनिल सिंह को सह आरोपी बनाते हुए उनकी भी गिरफ्तारी कर दी गई है.

एसपी अजय सिंह पीड़िता के परिवार से मिले

पढ़ेंःFIR नहीं लिखने पर गैंगरेप पीड़िता ने लगाई फांसी, चौकी प्रभारी सहित 5 गिरफ्तार, ASP-SDOP सस्पेंड

एसपी ने बताया कि इस दुखद घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ और पीड़िता को उकसाने के मामले में तीन आरोपियों पर धारा 376, जबकि दो आरोपियों पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:नरसिंहपुर मामले पर एनपी प्रजापति ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-पुलिस महकमें में बढ़ा राजनीतिक हस्तक्षेप

एसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपी उसी गांव के हैं. पुलिस तथ्यों की जांच रही है. साथ ही अभी तक मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी. पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद एसपी ने उन्हें पुलिस द्वारा पूरा सहयोग करने की भरोसा दिया.

इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी और एसडीओपी सीताराम यादव को हटाने के आदेश दिए थे. जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. थाना प्रभारी एएसआई अनिल सिंह को निलंबित करते हुए उन पर मामला दर्ज कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details