नरसिंहपुर। इटारसी से जबलपुर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी वन कोच (One AC coach) की छत से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद जुनैटा-सालीचौका रेलवे स्टेशन के बीच अचानक धुआं निकलने से कोच में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं कोच में सवार यात्री दूसरे कोच में पहुंचे और जुनैटा में ही ट्रेन अचानक रुक गई, जो करीब 10 मिनट खड़ी रही और इसके बाद ट्रेन चालक ने सालीचौका रेलवे स्टेशन पर आकर ट्रेन को खड़ा कर दिया.
सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में निकला धुआं, यात्रियों में हड़कंप
बुधवार को सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी वन कोच की छत से धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद हालत को देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल आए.
एसी कोच में निकला धुआं
कोच से धुआं उठने की जानकारी जब अन्य यात्रियों को लगी तो वह भी कोच से बाहर निकल आए. वहीं रेलवे के अधिकारियों ने दमकल बुलाई गई. डीआरडीए के कर्मचारी भी पहुंचे और धुआं निकलने की वजह को पता किया. पूरी कार्रवाई के दौरान ट्रेन करीब एक घंटे तक यहां खड़ी रही, जिसके बाद दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर जबलपुर के लिए रवाना हुई. गनीमत रही कि समय रहते हालत को काबू में पा लिया. नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.
Last Updated : Jan 27, 2021, 3:48 PM IST