नरसिंहपुर। जिले में स्टार्टर इंस्टीट्यूट ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल मेले और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को डॉक्यूमेंट असिस्टेंट में एडमिशन दिया गया, जिसमें उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे.
निःशुल्क दिया जाता है प्रशिक्षण
इंस्टीट्यूट के संचालक सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि डॉक्यूमेंट असिस्टेंट के रूप में प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण देने के बाद एक परीक्षा आयोजित की जाती है, अगर प्रशिक्षणार्थी उस में पास हो जाते हैं, तो उसे प्लेसमेंट दिया जाता है, जिसमें वह नौकरी करना चाहे तो नौकरी भी कर सकता है. जो नौकरी नहीं करना चाहता, उसे रोजगार के लिए लोन दिलाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.