नरसिंहपुर। जिले में कोरोना के मामले अब थमने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार कोरोना संक्रमण जिले में अपने पैर पसारता जा रहा है. अलग-अलग समय में प्राप्त हुई रिपोर्ट में यहां कुल 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पहली 15 जांच रिपोर्ट में 5 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, इन पॉजिटिव व्यक्तियों में तीन अवंती नगर ग्राम पंचायत के हैं जबकि एक व्यक्ति करकबेल का और एक व्यक्ति खापा नरसिंहपुर निवासी हैं गौरतलब है कि इससे पहले डडवारा में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.
नरसिंहपुर: एक साथ 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लगातार कोरोना संक्रमण जिले में अपने पैर पसारता जा रहा है. अलग-अलग समय में प्राप्त हुई रिपोर्ट में यहां कुल 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं 112 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 101 नेगेटिव और 11 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली हैं. जिले में अभी तक 59 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिला प्रशासन ने कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के घरों के पास कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया में सभी प्रकार की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया है. यहां बाहर से किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है और यहां से बाहर जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है.साथ ही विकासखंड गोटेगांव के ग्राम बौछार में रहने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसे कोविड केयर सेंटर गोटेगांव में भर्ती किया गया है.